Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मतगणना कार्यो के लिए तैयारियां पूर्ण हुई, शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में 100 मीटर परिधि में रहेगा पूर्ण सुरक्षा का घेरा

70 टेबलों पर 270 से अधिक कर्मी करेंगे लोकसभा के मतों की गणना

त्रि-स्तरीय सुरक्षा चक्र हेतु ढाई सैकड़ा से अधिक जवान तैनात

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान उपरांत मतो की गणना कार्य चार जून मंगलवार को विदिशा जिले की पांचों विधानसभाओं की मतगणना कार्य शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी में प्रातः आठ बजे से शुरू होगा।

मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप तमाम तैयारियां सुनिश्चित कराई गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने सम्पूर्ण तैयारियां होने तक हरेक कक्ष में पहुंचकर जायजा ही नहीं लिया बल्कि मतगणना के दौरान वहां किसी भी प्रकार के व्यवधान ना हो इसके लिए पूर्व में सुनिश्चित प्रबंधो के साथ-साथ वैकल्पिक प्रबंध भी पुख्ता किए गए है।

जिले की पांचों विधानसभाओं के ईव्हीएम मतों की गणना कार्य कुल 70 टेबल पर 270 से अधिक कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी की 100 मीटर की परिधि में सुरक्षा का घेरा रहेगा, जिसमें ढाई सैकड़ा से अधिक जवान तैनात होंगे।

कलेक्टर श्री वैद्य ने बताया कि हरेक विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 14-14 गणना टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक व एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात होंगे।

प्रेक्षक नियुक्त
निर्वाचन आयेाग द्वारा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए दो मतगणना प्रेक्षक प्रेक्षक नियुक्त किए गए है तदानुसार मतगणना स्थल शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी के भू-तल स्थित तीन कक्षो में मतगणना कार्य के लिए आयोग द्वारा मतगणना प्रेक्षक श्रीमती विद्युत बरखेडकर को जबकि प्रथम तल के दो कक्षो में होने वाली मतगणना के लिए मतगणना प्रेक्षक श्री नाबा कुमार बर्मन को नियुक्त किया गया है। भू-तल स्थित कक्षो में विदिशा, सिरांेज एवं शमशाबाद विधानसभा की तथा प्रथम तल पर बासौदा एवं कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के ईव्हीएम मतो का गणना कार्य किया जाएगा।

सुबह 8 बजे से शुरू होगी गणना
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैद्य ने बताया कि चार जून मंगलवार की प्रातः 8 बजे से ईवीएम मतो की गणना कार्य शुरू होगा।

मतगणना की राउंडवार जानकारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैद्य ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के चार जून को होने वाली मतगणना के संबंध में राउंडवार जानकारी देते हुए बताया कि, जिले की पांचो विधानसभाओं क्रमशः विदिशा, बासौदा, कुरवाई (अजा), सिरोंज और शमशाबाद के कुल 1341 मतदान केंद्रों के लिए मतगणना शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में चार जून को संपन्न होगी। उन्होंने विधानसभा वार जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा विधानसभा के कुल 276 मतदान केंद्रों के लिए कुल 20 राउंड में मतगणना होगी तथा अंतिम राउंड में मतगणना के 10 मतदान केंद्र शामिल होंगे। इसी प्रकार बासौदा विधानसभा के कुल 262 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 19 राउंड में मतगणना होगी जबकि अंतिम राउंड में मतगणना के 10 मतदान केंद्र शामिल होंगे। कुरवाई विधानसभा के 296 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 22 राउंड में मतगणना होगी तथा अंतिम राउंड में मतगणना के दो मतदान केंद्र शामिल होंगे। सिरोंज विधानसभा के 254 मतदान केन्द्रों के लिए 19 राउंड में मतगणना होगी तथा अंतिम राउंड में मतगणना के दो मतदान केंद्र शामिल होंगे। शमशाबाद के 253 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 18 राउंड में तथा अंतिम राउण्ड में एक मतदान केन्द्र का गणना कार्य सम्पन्न होगा।
स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्षों ले जाने वाले कर्मियों को कलर परिचय पत्र जारी
मतगणना कार्य चार जून की प्रातः आठ बजे से शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में बनाए गए स्ट्रांग रूम के समीप ही विधानसभा वार निर्धारित कक्षो में की जाएगी। स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्षों तक ईव्हीएम मशीने ले जाने के लिए नियुक्त कर्मचारियों को विधानसभावार निर्धारित कलर परिचय पत्र जारी किए गए है ताकि ले जाने के दौरान कहीं किसी प्रकार की त्रुटि न हो सके वैसे स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्षों तक पहुंचाने के लिए बैरिकेट्स भी पृथक पृथक लगाए गए हैं। इन्हीं बेरिकेटों के बीच मार्ग से मतदानकर्मी ईवीएम मशीनों को मतगणना कक्ष तक ले जाएंगे।

कलर परिचय पत्र
कलेक्टर श्री वैद्य ने बताया कि जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए स्ट्रांगरूम से मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम मशीनो को ले जाने के लिए नियुक्त कर्मचारियों को पृथक-पृथक कलर के परिचय पत्र जारी किए गए है। इसके लिए विदिशा विधानसभा की ईव्हीएम ले जाने वाले कर्मचारी लाईट ब्लू, जबकि बासौदा के लिए येलो, कुरवाई के पिंक, सिरोंज के आलिव ग्रीन तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के ईव्हीएम मशीन ले जाने वाले मतदानकर्मियों को ब्राउन कलर के परिचय पत्र जारी किए गए है।
मीडिया सेंटर
मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर भी तैयार किया गया है। मीडिया सेंटर तक ही मीडियाकर्मी मोबाइल ले जा सकेंगे। मीडियाकर्मियों के लिए पांचो विधानसभा के मतगणना कक्ष तक ले जाने के लिए जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा व्यवस्था की गई है। मतगणना कक्ष में मीडियाकर्मियों के लिए प्रवेश द्वार पर एक पट्टी लगाई गई है। पट्टी के अंदर प्रवेश निषेध रहेगा। पट्टी से ही उनको मतगणना देखने की अनुमति होगी। सभी मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जिसमें उनका प्रत्येक चक्र की जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाल में मीडिया के मोबाइल के अलावा कैमरा, वीडियों कैमरा भी प्रतिबंधित रहेगा।
चार जून को शुष्क दिवस
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने चार जून मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित करते हुए मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। शुष्क दिवस में संपूर्ण विदिशा जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित समस्त में कम्पोजिट मदिरा दुकानों, मदिरा का आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय विक्रय एवं प्रदाय पर पूर्णतरू प्रतिबंध रहेगा।
व्यसन सामग्री पूर्णतः प्रतिबंधित
विदिशा जिले की पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाली मतगणना के लिए शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में व्यसन सामग्री जैसे बीडी, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने मतगणना परिसर में व्यसन सामग्री लेकर नहीं लाने की अपील संबंधितों से की है। मतगणना परिसर में प्रवेश के पूर्व त्रि-स्तरीय जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जाएगी।
टेबुलेशन की काॅपी प्रत्याशियों व मीडिया सेन्टर को उपलब्ध कराई जाएगी
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने निर्वाचन आयोग के नवीन दिशा निर्देशो का हवाला देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की विधानसभावार ईव्हीएम की गणना कार्य 14-14 टेबिलो पर किया जाएगा। इन टेबिलो पर अभ्यर्थीवार प्राप्त हुए मतो की गणना के उपरांत एकजाई टेबुलेशन की प्रतियां संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों और मतगणना परिसर में बनाए गए मीडिया सेन्टर को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अभ्यर्थीवार प्राप्त होने वाले मतो की जानकारी मीडिया को प्राप्त हो सकें।
मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 7400507766 है। कंट्रोल रूम के सुव्यवस्थित संचालन हेतु नाम दर्ज कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है। कंट्रोल रूम के लिए नियुक्त कर्मचारी चार जून की प्रातः छह बजे मतगणना स्थल पर मौजूद रहकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
गणना परिसर की सम्पूर्ण सीमाओं में धारा 144 प्रभावशील
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के मतो की गणना कार्य स्थल शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी की सम्पूर्ण सीमाओं में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी की सम्पूर्ण सीमाओं (प्रागंण) के लिए निषेधात्मक आदेश जारी कर दिए है।
उक्त क्षेत्र में बिना वैध अनुमति के जनमानस तथा जनसभा एवं जुलूसो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text