Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मतदाता जागरूता रैली को प्रधानाचार्य ने दिखाई हरी झंडी

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

जरवल/बहराइच। भगौती सिंह किसान इंटर कॉलेज जरवल रोड द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।


बुधवार को 48 यूपी बटालियन एनसीसी गोंडा के तत्वावधान में आयोजित रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर विनोद कुमार मिश्रा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में विद्यालय के 60 एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग कर रैली के माध्यम से क्षेत्र को आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मत करने का संदेश दिया।पहले मतदान फिर जलपान आदि गगनचुंबी नारों को गुंजायमान करते हुए रैली विद्यालय परिसर से निकलकर तूफानी चौराहा,जरवल रोड थाना के सामने से होते हुए जरवलरोड के प्रमुख मार्ग से निकालकर पुनः विद्यालय पहुंची।

रैली को विद्यालय के एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर संजय कुमार शुक्ला के द्वारा निर्देशित किया गया।

रैली के दौरान वरिष्ठ अध्यापक ललित कुमार दीक्षित,जरवल रोड थाने से सब इंस्पेक्टर लव कुमार सिंह,दिलीप कुमार दुबे प्रमोद कुमार यादव,कांस्टेबल दिग्विजय यादव,कृष्ण मोहन चौरसिया ,होमगार्ड इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा और विद्यालय के सभी सम्मानित अध्यापक गण और अध्यापिकाएं सम्मिलित हुईं इस रैली को विद्यालय के एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर संजय कुमार शुक्ला ने निर्देशित किया।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text