Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

संस्कार भारती जिला इकाई का किया गया गठन

अध्यक्ष – कामेश्वर दास दीवान, महामंत्री – शिव दुबे, प्रवक्ता – शिवशंकर जायसवाल

अतुल्य भारत चेतना
हेमा नामदेव

कोरबा। संस्कार भारती जिला कोरबा सत्र 2024 – 25 विक्रम संवत 2081 में आयोजित होने वाले विविध उत्सव आदि थे।क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु जिला कोरबा की कार्यकारिणी का गठन प्रांतीय पदाधिकारी की अनुशंसा से किया गया है जो इस प्रकार है।

अध्यक्ष – कामेश्वर दास दीवान,

महामंत्री – शिव दुबे ,सह महामंत्री – अखिलेश श्रीवास्तव , कोश प्रमुख – आशीष वर्मा ,सह प्रमुख – मुरली सोनी ,

प्रवक्ता एवम मीडिया प्रभारी – शिवशंकर जायसवाल, उपाध्यक्ष – पारस नाथ योगी ,कामता प्रसाद देवांगन ,रामधन राठौर, शैलेंद्र शुक्ला, राकेश मिश्रा, मंत्री – यशवंत देवांगन ,अरुण दास वैष्णव ,अभिषेक सोनी ,सीमा देवांगन ,नंदकुमार त्रिपाठी ,साहित्य विधा – देव द्रत्त कुर्रे ,मंच विधा प्रमुख – जितेंद्र शर्मा, दृश्य कला प्रमुख- चित्रा देवांगन, लोक कला प्रमुख – अशोक राठौर, कला धरोहर – हरि सिंह है।

शिव दुबे महामंत्री ने कहा की –
संस्कार भारती एक अखिल भारतीय सांस्कृतिक संगठन है जो कला जगत के क्षेत्र में कार्य करती है। समाज के विभिन्न वर्गों में कला माध्यम के द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं योग्य संस्कार जगाने ,विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण व नवोदित कलाओं को प्रोत्साहन देकर इनके माध्यम से सांस्कृतिक प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से संस्कार भारती कार्य कर रही है। -संगीत ,नाटक ,चित्रकला,काव्य ,और नृत्य पुरातत्व स्थापत्य कला जैसी विधाएँ देशभर में स्थापित नवोदित कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। हम कोरबा जिले के प्रत्येक कलाकारों तक पहुंचने और उनकी कला विधा को समाज तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। शिवशंकर जायसवाल प्रवक्ता ने कहा की भारत देश में पहला संस्थान लखनऊ में स्थापित किया गया। धीरे धीरे पूरे भारत देश में 1500 से अधिक शाखाएं है। राष्ट्रभक्ति एवं कला जगत क्षेत्र के रूप में कार्य करती है।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text