Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

झूठे प्रकरण में फंसाने के आरोप लगाते हुए घटना की सत्यता की जांच किए जाने की की गई मांग

अतुल्य भारत चेतना
उपेंद्र द्विवेदी

निवाड़ी। जमीन की रजिस्ट्री के संबंध में झूठे प्रकरण में फंसाने के आरोप लगाते हुए लक्ष्मीकांत गुप्ता ने थाना कोतवाली प्रभारी को आवेदन देकर घटना की सत्यता की जांच किए जाने की मांग की है।

लक्ष्मीकांत गुप्ता ने थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में बताया कि हमारी प्रिंटिंग प्रेस थाना कोतवाली के सामने ही विगत 10 वर्षों से संचालित है जहां पर किसी के साथ भी ना ही मारपीट की गई और ना ही किसी को जान से मारने की धमकी दी गई।

श्री गुप्ता ने बताया कि बीते रोज रामकिशन रैकवार के द्वारा मारपीट किए जाने ,जान से मारने की धमकी देने तथा जबरन जमीन की रजिस्ट्री करने की शिकायत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से की गई जिसकी जानकारी हमें समाचार पत्रों से प्राप्त हुई है जबकि शिकायत में बताई गई घटना मिथ्या एवं निरर्थक है।

श्री गुप्ता ने आवेदन में बताया कि कलेक्टर से की गई शिकायत में जबरन मुयायदा रजिस्ट्री लिखी जाने की बात कही गई है जबकि मेरे द्वारा मुयायदा रजिस्ट्री 23 जनवरी 2023 को रजिस्टार ऑफिस में वैधानिक कार्यवाही करते हुए गवाहों के आधार पर कराई गई है जिसके प्रमाणित साक्ष्य भी हमारे पास उपलब्ध है जिसमें गवाहों के रूप में राहुल दुबे सुरेश रैकवार उपस्थित रहे हैं।

मुयायदा की समय सीमा अभी 6 माह शेष है तथा जमीन की कीमत बढ़ जाने के कारण कुछ असामाजिक तत्वों के कहने पर रामकिशन रैकवार के द्वारा झूठी शिकायत की गई है। लक्ष्मीकांत गुप्ता ने थाना कोतवाली प्रभारी को दिए आवेदन में बताया कि रामकिशन रैकवार द्वारा षड्यंत्र के तहत हमें फसाने के प्रयास किये जा रहे हैं तथा हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर झूठे प्रकरण में फसाया जा रहा है। श्री गुप्ता ने पूरे प्रकरण की उचित जांच करके न्याय दिलाए जाने की मांग की है।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text