अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना हेतु जिले में की गई तैयारियों से अवगत कराने के उद्देश्य से एक जून शनिवार की दोपहर तीन बजे से पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठो के नोडल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सभी मीडियाकर्मियों से आव्हान किया गया है कि उक्त वार्ता में शामिल होकर निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में जारी नवीन दिशा निर्देशो से अवगत हो सकेंगे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): कांग्रेसियों ने किया चेतावनी सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत विदिशा के जाफरखेड़ी स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय में होने वाली मतगणना की तैयारियों के संबंध में शनिवार एक जून को आयोजित पत्रकारवार्ता कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।
subscribe our YouTube channel


