Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

कृषि विभाग की टीम ने जिले भर के 66 खाद और बीज के दुकानों पर छापेमारी की

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। कृषि विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को जिले भर के 66 खाद और बीज के दुकानों पर छापेमारी की। रिसिया में एक खाद की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि एक दुकानदार को नोटिस जारी किया गया है। टीम ने 41 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कृषि विभाग की टीम को जिले में संचालित खाद और बीज के दुकानों पर जांच के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम पूरे जनपद में छापेमारी बीज और खाद की दुकानों पर छापेमारी की। सदर तहसील में संचालित दुकानों पर उप कृषि निदेशक टीपी शाही, पयागपुर में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह, कैसरगंज और महसी में अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, नानपारा और मिहीपुरवा तहसील में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय की टीम ने 66 खाद और बीज के दुकानों पर छापेमारी कर जांच की।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल छापे 41 नमुना धान, मक्का आदि के जांच के लिए भेजे गए। मुख्तार अंसारी खाद बीज भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधूरे कागजात मिलने के चलते निलंबन की कार्यवाई की गई है। जबकि मकसूद बीज भंडार रिसिया को नोटिस दी गई है।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 41 नमूना जांच के लिए भेजा गया है। सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अगर कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

किसानों से भी अनुरोध है कि वह दुकान पर जाए तो बीज को जांच करके ब्रांडेड खरीदे और समय से नर्सरी डालें। नर्सरी डालते हो तापमान का जरूर ध्यान रखें। शाम के समय नर्सरी डालें, हल्का पानी लगाएं, अधिक पानी लगाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि तापमान अधिक होने से नर्सरी प्रभावित हो सकती है।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text