Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

आर्ट प्रतियोगिता में नाईस स्कूल एण्ड डे केयर के छात्र हुए सम्मानित

अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”

देहरादून। हर्षल फाउन्डेशन द्वारा जीएमएस रोड़ स्थित इलोफ होटल में “मां“ के वात्सल्य और प्रेम को कला के माध्यम से छोटे बच्चों को आर्ट के माध्यम से उकेरने का प्रयास किया गया जिसमें हर्षल फाउन्डेशन द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में देहरादून के अनेकों विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें नाईस स्कूल एण्ड डे केयर के अध्ययनरत छात्रा तान्या गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान भी नाईस स्कूल एण्ड डे केयर के छात्र हर्षिल तिवारी एवं शिवम बहुखण्डी संयुक्त रूप में विजेता घोषित किये गये।

नाईस स्कूल एण्ड डे केयर में आर्ट प्रतियोगिता में विजेता छात्रों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्राधानाचार्या श्रीमीती हर्षिता पाठक ने विजेता छात्रों को बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की और अपने सम्बोधन में कहा कि वास्तव में छात्रों द्वारा “मां“ के वात्सल्य और प्रेम और अपने बच्चों के लिये निरन्तर संघर्ष को कला के माध्यम से बताने के जो प्रयास हर्षल फाउन्डेशन द्वारा किया गया वह प्रशंसनीय है क्योंकि बच्चों को अपने बचपन से ही मां के उस वात्सल्य के भाव का कला के माध्यम से बताने के लिये पहली बार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वह वर्तमान समाज के परिदृश्य से आवश्यक है इसके लिये हर्षल फाउन्डेशन को बहुत-बहुत बधाई है हर्षल फाउन्डेशन के समस्त सामाजिक कार्य प्रशंसनीय है। प्रधानाचार्य श्रीमती पाठक ने नाईस स्कूल एण्ड डे केयर के समस्त उन शिक्षकों को भी बधाई दी जो शिक्षक अपनी कड़ी मेहनत से अध्ययनरत छात्रों को पढाई के साथ- साथ सामाजिकता का व्यवहारिक ज्ञान का भी बोध करवाते है।

कार्यक्रम में नाईस स्कूल एण्ड डे केयर के शिक्षक रूची,स्वाती, प्राची को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नाईस स्कूल एण्ड डे केयर के छात्रों के परिजन भी उपस्थित रहें एवं समस्त परिजनों ने नाईस स्कूल एण्ड डे केयर की प्रधानाचार्या श्रीमती पाठक का आभार व्यक्त किया और अध्ययन के साथ-साथ बच्चों को सामाजिक व्यवहार की शिक्षा के प्रति आकर्षण बनाने के लिये धन्यवाद प्रेषित किया।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text