Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

प्रशासन नही हटवा सका खलिहान भूमि से दबंगों का कब्जा

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बाबागंज/बहराइच। जहां उत्तर प्रदेश सरकार सहित उच्च न्यायालय तक सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाकर सरकारी जमीनों को खाली कराए जाने को प्रयासरत दिखाई पड़ रहा है। लेकिन रिश्वतखोरी के खेल में क्षेत्रीय लेखपाल से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों तक उक्त अवैध कब्जों के मामले पर मौन साधे बैठे हैं। मामला तहसील नानपारा का है, जहां पर तहसील प्रशासन और अवैध कब्जेदारो के मध्य चल रही गहरी सांठगांठ के चलते सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का खेल बदस्तूर जारी है और जिम्मेदार सब कुछ जानने के बावजूद कुंडली मारे मौन साधे बैठे हैं।

ग्राम पंचायत सुजौली के संजय कुमार, चन्द्र, किशोरी व राजेश कुमार ने बताया कि राजस्व निरीक्षक चरदा व क्षेत्रीय लेखपाल पुष्कर तिवारी द्वारा खलिहान की जमीन पर गांव के ही उत्तम कुमार व मुरलीधर पुत्रगण लालजी आदि लोगों को पक्के निर्माण कराकर स्थाई कब्जा करवा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुजौली में रिक्त पड़ी खलिहान की जमीन गाटा संख्या स० 372 रकबा 0.0250 हे० पर गांव के ही उपरोक्त लोगों द्वारा कब्जा कर रखा गया है। लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल से लेकर तहसीलदार तक मामला संज्ञान में होने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही न किया जाना इनकी हठ धर्मिता कहें, या फिर लापरवाही जिसकी वजह से कब्जा नहीं हटवाया जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल से इस प्रकरण के सम्बंध में जब बात की गयी तो उनके द्वारा कोई सकारात्मक उत्तर न देकर यह जवाब दिया गया कि यदि जानकारी लेनी है तो यहाँ आ जाएं।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text