Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

अलग-अलग सड़क हादसे में किशोरी समेत तीन लोगों की मौत

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हो गए। जिसमें किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत हुलासपुरवा पतरहिया गांव निवासी प्रेम चंद (50) पुत्र मेवालाल बुधवार सुबह बाइक से दवा लेने के लिए जिला मुख्यालय जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के नानपारा बहराइच मार्ग पर चीनी मिल के निकट बाइक सवार को सुबह छह बजे ट्रक संख्या यूपी 54 टी 3206 ने ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक के पुत्र राम पाल ने कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

देहात कोतवाली के सरदारपुर निवासी 70 वर्षीय सत्य मगन पुत्र बाबू राम मंगलवार रात साईकल से चित्तौरा बाजार दवा लेने आए थे। उन्हे तेज रफ्तार बाइक सवार टक्कर मारकर फरार हो गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को आनन फानन मे आसपड़ोस के लोगों ने एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा। घायल के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गई। इलाज के दौरान घायल की सांसे थम गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मार्च्युरी में रखवाया है।

उधर देहात कोतवाली के नगरौर निवासी भूपत, उनकी 12 वर्षीय बेटी शिवांशी, दयाराम, उनकी पत्नी पूनम मंगलवार रात अयोध्या से ट्रेन से बहराइच आए। सभी लोग पैदल गांव जा रहे थे। दुनक्का के पास तेज रफ्तार वाहन शिवांशी, पूनम, भूपत को टक्कर मारते हुए चालक वाहन सहित फरार हो गया। शिवांशी गंभीर रूप से घायल हो गई। अन्य आंशिक चोटहिल हुए। आसपड़ोस के लोगों ने एम्बुलेंस मंगाकर घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। शिंवाशी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मार्च्युरी में रखवाया है।

साधन न मिलने पर जा रहे थे पैदल
मृतक किशोरी के पिता भूपत ने बताया की सभी लोग अयोध्या दर्शन करने के लिए गए हुए थे और वापस ट्रेन से बहराइच जाए। फिर साधन न मिलने के कारण पैदल ही सभी लोग अपने घर के लिए निकले जैसे ही दुनक्का के पास पहुंचे। तभी तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन नेट ठोकर मार दी। जिससे दो लोग चोटिल हो गए। जिसमें शिवांशी की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं पूनम पत्नी दयाराम को हल्की-फुल्की चोट आई हैं।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text