Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

फर्जी खाताधारक बनकर बैंक के ड्रॉप बॉक्स से चेक निकालकर धोखाधडी करने वाले अभियुक्त को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार,

अभियुक्त के कब्जे से धोखाधडी कर निकाली गई 25 हजार रू0 की धनराशि हुई बरामद

अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”

देहरादून। अभियुक्त ने अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी खाताधारक बनकर बैंक से पीडित के चैक के माध्यम से निकाली थी 06 लाख 50 हजार रू0 की धनराशि, दिनांक 30 अप्रैल 2024 को वादी सुनील दत्त अंथवाल निवासी मोनाल एन्क्लेव बंजारावाला, देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उन्होने एक Account Pay चेक रू0 6,50,000/-, दिनांक 30 अप्रैल 2024 को अपने एस0बी0आई0 बैंक में जमा करने हेतु कारगी चौक, एस0बी0आई0 बैंक में ड्रॉप बॉक्स मे डाला था।

दिनांक 01 मई 2024 को वादी द्वारा अपने खाते का बैलेंस चेक करने पर उक्त चेक की धनराशि जमा होनी नही पायी तथा बैंक में जानकारी करने पर वादी को बैंक द्वारा बताया कि उक्त रकम किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस चेक से नकद निकाल ली गई है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर मे अज्ञात व्यक्ति के विरुद्व का अभियोग पंजीकृत किया गया।

सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर अभियुक्त की संदिग्धता होना प्रकाश में आया तथा, पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त विपिन को आईएसबीटी चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 25,000/- रु0 नगदी बरामद हुई।

अभियुक्त-विपिन पुत्र बालकृष्ण निवासी ग्राम भूडा पोस्ट पौटाकला थाना बरखेडा जिला जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष ।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text