अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के रूपईडीहा बॉर्डर को सील कर दिया गया है। बता दें कि सोमवार की देर शाम तक बार्डर सील रहेगी। सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी एवं स्थानीय पुलिस सघन जांच चलाकर बार्डर आर पार करने वालों पर पैनी नजर रख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें (Read Also): अंबेडकर जयंती पर पूर्व विधायक ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया
बार्डर सील होने से भारत से नेपाल एवं नेपाल से भारत आने वाले लोगों को दोनों देश की पुलिस बार्डर पर ही रोक दे रही है । अतिआवश्यक कार्यों को छोड़ पैदल व वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है । सभी इंट्री प्वांइट पर एसएसबी के जवान तैनात हैं। असामाजिक तत्वों की आवाजाही न हो इसके लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती क्षेत्र के सभी इंट्रेंस प्वाइंट को सील कर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Subscribe our YouTube channel
