Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सनातन संगम न्यास द्वारा सनातन संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

देहरादून। प्रेम नगर स्थित केहरी गांव देहरादून में सनातन संगम न्यास द्वारा सनातन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनकल्याण हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वार्तालाप कर क्रियान्वित जाने हेतु एक रूपरेखा तैयार की गई।

यह कार्यक्रम धीरज कुमार पुत्र श्री वेद प्रकाश जी के निवास पर आयोजित हुआ। सनातन संगम न्यास के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने सर्वप्रथम सनातन संगम न्यास के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तथागत भगवान बुद्ध ने सनातन को परिभाषित किया था उनके अनुसार वे सभी मत जिसमें प्रेम, करुणा, मैत्री, समन्वय सद्भावना समन्वय की भावना है। जैसे हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध वे सभी सनातन धर्म के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने कहा कि सभी सनातन धर्मियों को एकजुट होकर एक दूसरे को सशक्त एवं समर्थ बनाना चाहिए।

सभी सनातनियों को सभी महापुरुषों एवं संतों का सम्मान करना चाहिए उन्होंने आगे बताया कि वह अपने सनातन सनातनियों को व्यवसाय करने के लिए समक्ष बनाने का प्रयास आरंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत अशिक्षित एवं अल्प शिक्षित नौकरी पेशा रहित लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं तत्पश्चात उन्हें व्यावसायिक करने हेतु यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी। यह सब कुछ निशुल्क निशुल्क तो किया जाएगा साथ में परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान निशुल्क भोजन एवं रहने की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति विशेष या छात्र धन के अभाव में कभी भी शिक्षा, स्वास्थ्य से वंचित नहीं रहेगा उन्होंने विश्वास दिलाया कि कोई भी व्यक्ति छात्र सुभारती समूह से शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार हेतु संपर्क करेगा उसे यथासंभव मदद की जाएगी।

कार्यक्रम के अंतर्गत केहरी ग्राम वासियों मुख्यतः श्री नंदकिशोर श्री जीत, श्री अशोक, श्री विजय, श्री रघुवीर, एवं अन्य निवासियों द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार इत्यादि से जुड़े हुए ज्वलंत प्रश्न किए गए जिनका डॉक्टर अतुल कृष्ण द्वारा तत्परता से पूर्णता निदान किया गया। क्षेत्र के पार्षद श्री कमल राज ने भी सनातन संगम न्यास एवं सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार इत्यादि जनमानस लाभकारी कार्यक्रमों की प्रशंसा की। अपने संबोधन में अपना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम भट्ट द्वारा सनातन संगम न्यास जिसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के मध्य प्रेम, करुणा, समन्वय सदभाव की भावना स्थापित करना है, के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के लिए डॉक्टर अतुल कृष्ण का अभिनंदन किया। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के निवासियों को थाना कचहरी इत्यादि किसी भी प्रकार की समस्या हेतु सीधा उनसे संपर्क करें। उनकी समस्या का यथासंभव समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने धीरज के घर की सनातनी मां, बहनों के हाथ से बनी दाल रोटी ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉक्टर डॉ मनोज श्याम, डॉ रविंद्र प्रताप, डॉक्टर लोकेश त्यागी, डॉक्टर नीलिमा चौहान, डॉक्टर गुरप्रीत कौर, श्री विनय सेमवाल विज्ञान प्रकाश, श्री रवि मित्तल, राजदीप राणा, प्रवेश, संदीप, एवं केहरी ग्राम के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text