शहडोल – राजस्थान के सीकर में 19 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित होने वाली 69 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टाइम्स पब्लिक स्कूल शहडोल में अध्ययनरत वाषु गुप्ता का चयन किया गया। चयन होने पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग शहडोल उमेश कुमार धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल फूल सिंह मारपाची, सहायक संचालक आर के मंगलानी, सहायक संचालक खेल रईस अहमद ने उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए शुभकामनाएं दी। सहायक संचालक रईस अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मध्य प्रदेश टीम का प्री नेशनल कोचिंग कैंप 12 से 16 जनवरी 2026 तक जिला शिक्षा अधिकारी जिला छतरपुर द्वारा किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Ratanpur news; निस्तारी तालाबों में पसरी गंदगी, लोग गंदे पानी में नहाने व कपड़ा धोने को मजबूर

