Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सरहद समृद्धि यात्रा, आने वाले दिनों में सरहदी इलाकों में यात्रा का असर दिखेगा-मानवेन्द्र सिंह

जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।

पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल ने सरहद समृद्धि यात्रा के तीसरे दिन सरहदी गांवों में ग्रामीणों से जन संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा कर सूचीबद्ध किया।तीसरे दिन रविवार को कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने आलम की बस्ती सियाम्बर खुईयाला बादा 40 आर डी आसुतार घोटारू खारकी लोंगेवाला और सादावाला मे जन संवाद स्थापित स्थापित किया इस दौरान ग्रामीणों ने मुलभुत आलावा पर्यटन क्षेत्र ने नवाचार की बात राखी ग्रामीणों ने बताया की सरहदी गांवों में पानी बिजली का संकट लगातार जारी हैं समय पर न मिलती हैं न ही पानी प्रशासन को बार बार अवगत कराते हैं एक दिन पानी देते हे फिर वही हाल साथ ग्रामीणों ने शिक्षा को लेकर कहा स्कूल तो खुल गए मगर स्कूलों में स्टाफ नहीं हैं बच्चो की पढ़ाई कैसे हो स्वास्थ्य केन्द्रो पर परिचारिका सहित रहता मजबूरन जैसलमेर जाना पड़ता हैं ग्रामीणों ने बतातया की स्कूलों में शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं।इसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा कर्नल मानवेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत किया लोगो ने उनकी यात्रा को लेकर कहा की आप हमारे बीच आये हमे आपसे बहुत उम्मीदें हैं लम्बे समय से समस्याओं का सामना कर रहे हैं कोई सुनता नहीं हमारी छोटी छोटी समस्याओं के लिए जैसलमेर जाना पड़ता हैं ।कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा की आपकी समस्याओ को नजदीक से देखने आया हूँ आपकी समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन से मिलकर स्थायी समाधान कराने का प्रयास करेंगे साथ ही विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री से बात करेंगे उन्होंने कहा की स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ नहीं रहता हैं इसको लेकर चिकित्सा मंत्री से वार्ता कर समाधान करेंगे उन्होंने कहा की यात्रा का उद्देश्य आप लोगो की समस्या को राज्य और केंद्र सरकार तक पहुँचाना हैं सरहद समृद्धि यात्रा के दौरान जो भी समस्याएं सामने आई हेहं उनके निदान के लिए उच्च स्तरीय प्रयास करेंगे उन्होंने कहा की केंद्र सरकार सरहदी इलाके के विकास के लिए कटिबद्ध हैं आने में इस यात्रा का असर देखने को मिलेगा।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text