Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मध्य प्रदेश: सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन

अतुल्य भारत चेतना (विजय द्विवेदी)

सरदारपुर ।

दिनांक 09.01.26 को प्रदीप कुमार सोनी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण धार एवं श्री सुमोन सुलीया विधिक सहायता अधिकारी धार द्वारा सब जेल’ सरदारपुर का निरीक्षण किया गया

सब जेल सरदारपुर में निरूद्ध समस्त बंदियों हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया एवं समस्त बंदियों को विधिक सहायता एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके स्वास्थ्य, भोजन, रहने की व्यवस्था एवं वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के संबंध में के बारे में जानकारी ली गई, सजायाप्ता बंदियों के अपील संबंधी जानकारी ली गई, जमानत होने के बाद भी यदि जमानतदार के आभाव में जेल में निरूद्ध बंदियों एवं जुर्माने के आभाव में सजा भुगत रहे कैदियों की जानकारी ली गई एवं बंदियों के केस से संबंधित समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही निराकरण कर सुझाव दिये गये।

बाद सम्पूर्ण जेल का निरीक्षण किया गया ।

शिविर एवं निरीक्षण के दौरान जेल पर संजय कुमार परमार सहायक जेल अधीक्षक, सियाराम लिमनपुरे वारंट शाखा प्रभारी एवं धर्मेन्द्र आर्वे प्रहरी तकनिकी सहायक दुर्गाशंकर मरोला अन्य ड्यूटीरत स्टॉफ उपस्थित रहे।

Author Photo

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text