Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में प्रयागराज से बस द्वारा इंदौर जा रहे यात्री का बैग बस में जुटा डायल 112 जवानों की तत्परता से यात्री का खोया बैग वापस मिला

सागर के थाना राहतगढ़ क्षेत्र में प्रयागराज से बस द्वारा इंदौर जा रहे यात्री का बैग बस में छूटा, डायल 112 जवानों की तत्परता से यात्री का खोया बैग सुरक्षित वापस मिला 

कटनी, सागर जिला थाना राहतगढ़ क्षेत्र में प्रयागराज से बस द्वारा इंदौर जा रहे यात्री का बैग बस में छूट गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 08-01-2026 को सुबह 05:25 बजे प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक हरनारायण दुबे एवं पायलेट अभिषेख ने मौके पर पहुँचकर बताया की प्रयागराज से बस द्वारा इंदौर जा रहे यात्री की राहतगढ़ थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर बस रुकी, जहां पीड़ित व्यक्ति आवश्यक कार्य से नीचे उतरे और बस चली गयी, जिसमे पीड़ित व्यक्ति का कीमती सामान से भरा बैग बस में छूट गया था। 

डायल 112 जवानों द्वारा पीड़ित व्यक्ति को दूसरे बस से इंदौर के लिए भेजा गया और बस चालक से सम्पर्क किया गया, सांची ढाबे के पास पहुंचे जहाँ बस में रखा उनका बैग पूर्णतः सुरक्षित अवस्था में वापस प्राप्त हुआ।अपना बैग एवं आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित पाकर पीड़ित यात्री ने डायल 112 सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया।

संवाददाता – विरेन्द्र वर्मा , कटनी (म.प्र.)

Author Photo

प्रमोद कश्यप

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text