Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बढ़िया कार्यशैली को लेकर मनबोध तिवारी का हुआ प्रमोशन

निडर व निष्पक्ष कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले मनबोध तिवारी बने प्रभारी डीसीआरबी

ईसानगर (खीरी)।

खमरिया सहित जनपद के विभिन्न थानों में थाना प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनाती के दौरान निर्भीक, निडर एवं निष्पक्ष कार्यवाही से अलग पहचान बनाने वाले मनबोध तिवारी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में उन्हें डीसीआरबी (डेटा क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) का प्रभारी नियुक्त किया गया।

पुलिस लाइन खीरी में कार्यरत रहते हुए भी उन्होंने प्रशासनिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। न्यायपूर्ण निर्णय, पारदर्शी विवेचना और जन-विश्वास को सर्वोपरि रखने वाले अधिकारी के रूप में मनबोध तिवारी की छवि रही है।

उनकी डीसीआरबी प्रभारी के रूप में तैनाती से अपराध संबंधी आंकड़ों के सुदृढ़ संधारण, डिजिटल रिकॉर्ड के बेहतर प्रबंधन तथा अपराध विश्लेषण के माध्यम से जनपद में अपराध नियंत्रण को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text