Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु दल के द्वारा सिविल अस्पताल कन्नौद का पियर एसेसमेंट

अतुल्य भारत चेतना (राजेन्द्र श्रीवास)

कन्नौद। स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु सिविल अस्पताल कन्नौद में गुरुवार सुबह 11 बजे दल के द्वारा कायाकल्प अभियान के अंतर्गत पियर एसेसमेंट किया गया l दल में डॉक्टर तेजपाल सिंह जादौन जिला अस्पताल शाजापुर के द्वारा अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सेवाओं का सूक्ष्म रूप से निरीक्षण किया गया l

प्रभारी बीएमओ डॉक्टर विशाल तिवारी के द्वारा ओपीडी, मेडिसिन वितरण, लैब जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, लेबर रूम, ओटी, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, अस्पताल परिसर आदि का निरीक्षण दल को करवाया गया l दल द्वारा इनसे संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने हेतु संस्था प्रभारी को अवगत कराया गया l इस अवसर पर डॉक्टर राजकुमार बारवाल, डॉक्टर रकीब खान, डॉक्टर माल सिंह बेनल, डॉ राहुल बाथडा, डॉक्टर आकांक्षा मिश्रा, बीईई दिनेश साहू, बीसीएम विनोद भंवर, नर्सिंग ऑफिसर वंदना मंडलोई, स्वाती कलम, जयंती आशापुरे, मीनाक्षी सूर्यवंशी, नवनिधि, श्री राम चौहान, दिनेश शर्मा योगेंद्र शर्मा एवं अस्पताल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा l

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text