कलेक्टर ने सिविल अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण
दवाई स्टॉक एवं पोषण पुनर्वास केंद्र का लिया जायजा, सार्थक ऐप पर उपस्थिति व ऑनलाइन रिकॉर्ड रखने के दिए निर्देश
अतुल्य भारत चेतना (सुमित सेन)
सारंगपुर। गुरुवार को सारंगपुर में 12 जनवरी को आयोजित होने वाले युवा संगम रोजगार मेले की समीक्षा बैठक के उपरांत कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सिविल अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के दवाई स्टॉक, पोषण पुनर्वास केंद्र सहित विभिन्न शाखाओं का गहन अवलोकन किया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): जयपुर: चौमूं में पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त प्रशासन, बुलडोजर एक्शन के संकेत
कलेक्टर ने अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों की स्थिति, उनके रख-रखाव एवं वितरण व्यवस्था की जांच की। साथ ही पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं एवं पोषण आहार की गुणवत्ता की भी समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर ने अस्पताल स्टाफ को सार्थक ऐप पर नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज करने तथा सभी विभागों का रिकॉर्ड ऑनलाइन संधारित रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुछ मामलों में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने संबंधित स्टाफ को जमकर फटकार भी लगाई और कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार के निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

