Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

शहीद स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट: पांचवें दिन बिहार रेजिमेंट और गढ़वाल राइफल की शानदार जीत

काशीपुर, 7 जनवरी 2026

कुंडेश्वरी फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित शहीद स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बुधवार को खेले गए दोनों मैचों में बिहार रेजिमेंट और गढ़वाल राइफल की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

दिन का पहला मुकाबला छह बिहार रेजिमेंट और हरिद्वार फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में बिहार रेजिमेंट के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार को 4-2 से पराजित किया। बिहार रेजिमेंट की ओर से नवाज, वीर शाह, रोहित और मोहित ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। वहीं हरिद्वार की ओर से पीयूष और नदीम ने गोल किए, लेकिन टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। कड़ा मुकाबला होने के कारण मैच का फैसला पेनल्टी स्कोर के जरिए हुआ।

दूसरा मुकाबला सेंटर टीम गढ़वाल राइफल और देहरादून फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें गढ़वाल राइफल ने देहरादून को 5-4 से हराकर जीत हासिल की। गढ़वाल राइफल की ओर से अजय, सुचारू, साहिल, नरेश और प्रवेश ने गोल किए, जबकि देहरादून फुटबॉल क्लब की तरफ से अमर, अमन, सूरज और कार्तिक ने गोल दागे। इस मुकाबले का निर्णय भी पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से हुआ।

मैचों के दौरान रेफरी की भूमिका सलीम सैफी, अनुराग कांडपाल, कपिल कुमार, ऋतिक, पियूष और प्रियांशु ने निभाई।

समिति के संरक्षक भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले पूरे हो चुके हैं। बृहस्पतिवार को बहुउद्देश्यीय शिविर के आयोजन के कारण कोई मैच नहीं खेला जाएगा। शुक्रवार से आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राकेश मोहन लखेड़ा, ग्राम प्रधान पायल चौधरी, यश चौधरी, अनुराग कुंवर, हैप्पी बिष्ट, असलम सैफी, सलीम सैफी, अमित घिल्डियाल सहित कई खेल प्रेमी और पदाधिकारी मौजूद रहे। टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Author Photo

उपेन्द्र सिंह

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text