Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की अहम बैठक 9 जनवरी को

शहडोल

मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल का शहडोल आगमन 08 जनवरी को प्रस्तावित है। वे रात्रि 9 बजे शहडोल पहुंचेंगे और इसके पश्चात सर्किट हाउस शहडोल में रात्रि विश्राम करेंगे। उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

अपने शहडोल प्रवास के दौरान उप मुख्यमंत्री 09 जनवरी को दोपहर 12 बजे पार्टी के जिला एवं मंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इस बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों, आगामी कार्यक्रमों तथा जनसमस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा किए जाने की संभावना है।

इसके पश्चात दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय स्थित विराट सभागार में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, अधोसंरचना कार्यों, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, विद्युत एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही लंबित योजनाओं को गति देने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार बैठक में जिले की प्राथमिक आवश्यकताओं, विकास की दिशा और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं को भी बैठक में प्रमुखता से रखा जाएगा।

बैठक समाप्ति के पश्चात उप मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे शहडोल से अनूपपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। उप मुख्यमंत्री के इस दौरे को जिले के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे कई अहम निर्णय और घोषणाएं सामने आ सकती हैं।

उप मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासनिक अमला पूरी तरह सतर्क है और जिले में राजनीतिक एवं प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text