(सी आर देवपाल जैसलमेर)
जैसलमेर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 के अवसर पर जिला एवं शैक्षणिक ब्लॉक स्तर पर Best Performing Government–Private School एवं College–ELCs को सम्मानित किए जाने के संबंध में पूर्व तैयारी बैठक का आयोजन एनआईसी वीसी कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी ने की।बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समस्त सीबीईओ एवं कॉलेज ELC नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए चयन किए जाने वाले राजकीय एवं निजी विद्यालयों महाविद्यालयों के जिला व ब्लॉक स्तर पर आवेदन चिन्हीकरण एवं चयन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इसके तहत जिला स्तर पर नोडल अधिकारी प्राचार्य एस बी के कॉलेज जैसलमेर तथा ब्लॉक स्तर पर जिले के सातों मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे।राजकीय एवं निजी विद्यालयों महाविद्यालयों से निर्धारित प्रारूप में प्राप्त आवेदनों की जांच जिला स्तर ब्लॉक स्तर एवं कॉलेज स्तर पर गठित समितियों द्वारा की जाएगी। प्रत्येक ब्लॉक एवं जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दो Best Performing Government–Private SchoolCollege–ELCs का चयन किया जाएगा।स्वीप समन्वयक प्रमोद कुमार व्यास ने जानकारी दी कि चयनित ब्लॉक एवं जिला स्तर की सर्वश्रेष्ठ स्कूल कॉलेज–ELCs के प्रभारी एवं संस्था प्रधान को प्रमाण पत्र शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियत तिथि 10 जनवरी 2026 से पूर्व अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही शाला दर्पण पोर्टल पर ELC गठन की न्यून प्रगति को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए गए कि समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक अंतर्गत शेष रहे राजकीय एवं निजी विद्यालयों में ELC का शीघ्र गठन कर शाला दर्पण पोर्टल पर अद्यतन प्रविष्टि सुनिश्चित करें।
इसे भी पढ़ें (Read Also): संतकबीर नगर जिले के किसानों के खाते में पहुंची सम्मान निधि की धनराशि

