जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Satna News: ड्यूटी पर तैनात पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले चार आरोपी हुए गिरफ्तार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले में माह जनवरी 2026 में 258 किशोर स्वास्थ्य दिवसो का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पतालों के कार्य क्षेत्र में निर्धारित कार्ययोजना अनुरूप किशोर स्वास्थ्य दिवसो का आयोजन करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल शर्मा ने बताया कि आयोजित किशोर स्वास्थ्य दिवसों में चिकित्सकों व विभागीय कार्मिकों द्वारा 10 से 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के किशोर किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उजाला क्लिनिको पर प्रदान की जाने वाले काउंसलिंग सेवाओं पोषण पौष्टिक आहार के महत्व शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य निरामय राजस्थान कार्यक्रम और नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जाएगा।
