Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

कलेक्टर ने किया बिंजली डेम एवं माहका ऑडिटोरियम का औचक निरीक्षण

स्व-सहायता समूह को स्वरोजगार से जोड़ने शेड निर्माण के दिए निर्देश

 

अतुल्य भारत चेतना (संवाददाता- खुमेश यादव)

 

नारायणपुर। कलेक्टर नम्रता जैन ने बिंजली डेम एवं माहका ऑडिटोरियम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन एवं बचाव कार्यों के तहत आयोजित मॉक ड्रील का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मॉक ड्रील के पश्चात कलेक्टर ने बिंजली डेम का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जैन ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से डेम परिसर में शेड निर्माण करने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ सुनील कुमार सोनपिपरे को दिए।

उन्होंने किचन शेड रूम का निरीक्षण करते हुए महिलाओं को नियमित कार्य उपलब्ध कराने तथा डेम में नाव संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए, जिससे पर्यटकों में उत्साह बढ़े और समूह की महिलाओं को बेहतर आय प्राप्त हो सकें।कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए शनिवार एवं रविवार को डेम परिसर में गोताखोरों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही नहर का जायजा लेते हुए नहर के पानी में उगे घास एवं झाड़ियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता अशोक चौधरी को दिए। उन्होंने डेम परिसर में पार्किंग स्थल विकसित करने तथा पर्यटकों को वाहन पार्किंग में सुविधा मिल सके। इसके पश्चात उनके द्वारा डेम के जलभराव क्षेत्र का अवलोकन कर वहां भी साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए।बिंजली डेम निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर नम्रता जैन ने माहका स्थित ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने ऑडिटोरियम परिसर में संचालित महिला एवं बाल विकास विभाग की चाइल्ड हेल्पलाइन का जायजा लिया तथा परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ऑडिटोरियम के प्रवेश द्वार पर बने गार्ड रूम में गार्ड की ड्यूटी लगाने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी लुपेंद्र महिलांग एवं वरिष्ठ निज सहायक दीपक हिरवानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Author Photo

खुमेश यादव

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text