Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

निजी स्कूल संचालक की दबंगई ,प्रशासनिक आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई

निजी स्कूल संचालक की दबंगई ,प्रशासनिक आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – डीग जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए डीग कलक्टर उत्सव कौशल द्वारा 1 से 8वीं तक के सरकारी एवं निजी स्कूलों में 6 जनवरी 2026 से 8 जनवरी 2026 तक पूर्णत अवकाश घोषित किया गया है लेकिन शिक्षा विभाग की लापवाही की वजह से कुछ निजी स्कूल नियमों की अनदेखी करते हुए प्रशासनिक आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार एक ताज़ा घटना कामा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र से सामने आई है जिसमें मातुकी गांव में स्थित श्री कृष्णा विद्या मंदिर स्कूल में कथित तौर पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बच्चों को स्कूल बुलाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि विरोध करने पर स्कूल संचालक तोताराम यादव द्वारा उसका कोई भी कुछ भी नहीं बिगाड़ सकने की धमकी देने सहित वीडियो बनने पर बच्चों को वापिस घर भेज दिया गया। 

गौरतलब है कि डीग जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया हुआ है। कलेक्टर उत्सव कौशल द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि इन आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही से आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में पड़ रही भीषण सर्दी एवं शीतलहर में कक्षा 1 से 8वीं तक के छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने के फैसले से अभिभावकों में भी चिंता और रोष दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों द्वारा स्थानीय प्रशासन से मांग की गई है कि डीग कलेक्टर उत्सव कौशल के आदेशों की अवहेलना करने वाले ऐसे निजी स्कूलों पर नकेल कसी जाए ताकि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text