‘ऑपरेशन अरावली’ के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध खनन से भरे 7 हाईवा जब्त
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): पूर्णाहुति महाआरती के साथ श्रीमद भागवत पुराण कथा हुई सम्पन्न
डीग – डीग जिले में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ओमप्रकाश मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन अरावली’ के तहत पहाड़ी थाना पुलिस ने अवैध खनिज से भरे सात ओवरलोड हाईवा जब्त किए हैं। इस दौरान अवैध खनन के एक फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पहाड़ी थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि डीएसटी टीम और पहाड़ी पुलिस ने देर रात यह कार्रवाई की। जब्त किए गए हाईवा में गिट्टी और अवैध स्टोन भरा हुआ था। यह अभियान लगातार बढ़ रहे अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत अवैध खनन के एक मामले में पिछले एक महीने से फरार चल रहे आरोपी अकरम बेटा फजरु, निवासी गंगोरा, थाना पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। थाना अधिकारी ने यह भी कहा कि अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों और वाहनों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। खनिज विभाग द्वारा जब्त डंपरों के मालिकों और चालकों के खिलाफ दो अलग-अलग अधिनियमों के तहत आगे की जांच की जा रही है।

