जनपद बहराइच के मतदान केन्द्रों की सूची का हुआ प्रकाशन
सूरज कुमार तिवारी
इसे भी पढ़ें (Read Also): दीनी तालीमी बोर्ड के तहत तरबीयती प्रोग्राम का हुआ आयोजन
संवाददाता बहराइच
बहराइच 05 जनवरी 2026 दिन सोमवार। जिला निर्वाचन अधिकारी, बहराइच अक्षय त्रिपाठी द्वारा जनपद बहराइच में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा (अ०जा०), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर तथा 288-कैसरगंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची आयोग द्वारा अनुमोदित करने के उपरान्त संसदीय/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की विनिर्दिष्ट मतदेय स्थलों का अथवा मतदान समूह के लिए उपबंध किया गया है।

