Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

कोटड़ी में रात्रि चौपाल, जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर जानी समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने ग्राम कोटड़ी में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का आयोजन किया। रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे एवं उन्होंने प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्तिए विद्युत व्यवस्थाए सड़कों की स्थितिए राजस्व प्रकरणों सामाजिक सुरक्षा पेंशन आवास योजनाओं एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित मुद्दे प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुना एवं कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शेष प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने कहा कि रात्रि चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता से मुक्त करते हुए प्रशासन को सीधे उनके द्वार तक पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता पारदर्शिता एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। रात्रि चौपाल के दौरान जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत प्रतिनिधि सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने गांव में रात्रि चौपाल आयोजित किए जाने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text