शहडोल :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति ने जनपद पंचायत सोहागपुर के सभागार में सचिवों, ग्राम रोजगार सहायक एवं इंजीनियरों की बैठक ली। उन्होंने कार्याें में लापरवाही बरतने वाले संबंधितो के विरूद्व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतो का निराकरण शिकायतकर्ताओ से संपर्क कर संतुष्टिपूर्वक बंद कराएं।
इसे भी पढ़ें (Read Also): नगर पालिका अध्यक्ष ने शिव मंदिर परिसर का किया निरीक्षण महाशिवरात्रि से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए कि पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को दिलाए, योजनाओ से वंचित न रहे यह सुनिश्चित करें।
बैठक में ईकेवाईसी कार्य की प्रगति, सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के प्रकरणो की निराकरण की स्थिति, पीएम आवास सहित अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, इंजीनियर्स उपस्थिति रहें।

