बढ़ते अत्याचारों और बाबा साहेब से जुड़ी घटनाओं कोलेकर दिया ज्ञापन
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): सेवा भारती समिति जैसलमेर का जनकल्याणकारी प्रयास शरणार्थियों के लिए सार्वजनिक शौचालय निर्माण
डीग – डीग जिले में सर्वसमाज पर बढ़ते कथित अत्याचारों और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़ी घटनाओं को लेकर भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी युवा मोर्चा राजस्थान ने पुलिस प्रशासन से शिकायत की है। जिला अध्यक्ष रवि सिंह साबौरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कैलाशचंद्र विश्नोई से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने डीग जिले में सर्वसमाज के लोगों पर हो रहे कथित अत्याचारों पर चिंता जताई। साथ ही बताया गया कि जिले में दो स्थानों पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां खंडित अवस्था में पड़ी हैं, जबकि गांव निभोई (पुलिस थाना खोह) में अंबेडकर बोर्ड भी क्षतिग्रस्त है। इसके अलावा पुलिस थाना कुम्हेर में दर्ज एफआईआर संख्या 727 और 339 के मामलों को लेकर भी चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने इन सभी मामलों में शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। आईजी कैलाशचंद्र विश्नोई ने ज्ञापन प्राप्त कर मामलों की गंभीरता से जांच कराने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मुलाकात के बाद संगठन ने उम्मीद जताई कि जल्द ही लंबित मामलों में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

