शहडोल – स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संभागीय मुख्यालय के महात्मा गांधी स्टेडियम में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका श्री घनश्याम जायसवाल ने मॉ सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के शुरूआत में प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया गया।
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आकाशवाणी के पल-प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया गया। आकाशवाणी के प्रसारण के माध्यम से राष्ट्रगीत, वंदेमातरम, स्वामी विवेकानन्द जी द्वारा शिकागो में धर्म संसद में दिए गए उद्बोधन की वाणी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश प्रसारित किया गया। इस अवसर पर उपस्थिजनों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार प्रार्थना, प्राणायाम की मुद्रा के तहत सूर्य नमस्कार के 12 आसनों के तीन चरणो किये एवं प्राणायाम अनुलोम-विलोम, भ्रामरी का अभ्यास किया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Vidisha news; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कुरवाई में भव्य स्वागत
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती अमृता गर्ग, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री उमेश धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फूलसिंह मरपाची, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनन्द राय सिन्हा, डीपीसी श्री अमरनाथ सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओ, शिक्षकों, प्राचार्यों, योग शिक्षकों ने सहभागिता निभाते हुए सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम अनुलोम-विलोम का अभ्यास किया।
सूर्य नमस्कार एवं योग तथा प्राणायाम योग शिक्षक राजेन्द्र शर्मा, मिनाक्षी तिवारी, नीलिमा शर्मा, रेखा संत, अभयराज सिंह एवं सूर्य प्रकाश तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया।

