अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता -मोहम्मद ख़्वाजा
इसे भी पढ़ें (Read Also): यमुना पूजन कर ब्रज चौरासी कोस यात्रा का शुभारंभ
टीकमगढ़।आजाद स्कूल शिक्षा अतिथि शिक्षक संघ, जिला टीकमगढ़ के तत्वावधान में दिनांक 02 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने सहभागिता करते हुए अपनी लंबित मांगों को लेकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम की अगुवाई जिलाध्यक्ष पुनीत मोहन खरे ने की। इस अवसर पर महेंद्र महाराज लार, इन्द्रपाल पाल, मोहन खरे, शिवम सिंह भाटव, मुकेश कुमार नापित, गोविंद्र कुमार पौटिया, लखन लाल अहिरवार, मनोज कुमार, विजय सिंह बोड़ी, देवेंद्र कुमार अहिरवार, पुष्कर सिंह यादव, रामपाल अहिरवार, स्वर कुमार चार, वीर सिंह लोधी, रोहित पटेरिया,खेमचंद्र साहू, संदीप तिवारी, राकेश कुमार रैकवार सहित बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अतिथि शिक्षकों ने संविदा कैडर में शामिल किए जाने, अनुभव एवं वरिष्ठता के आधार पर भविष्य सुरक्षित किए जाने तथा हरियाणा अतिथि शिक्षक सेवा विधेयक 2019 की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी समान कानून लागू करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष पुनीत मोहन खरे ने कहा कि अतिथि शिक्षक वर्षों से शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ बने हुए हैं, लेकिन आज भी उनका भविष्य अनिश्चित है। यदि शीघ्र मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिले के अतरिया, बड़ागांव, बुडेरा, नयागांव, अहार सहित अन्य विद्यालयों के अतिथि शिक्षक शामिल हुए।

