अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता – दिनेश सिंह
इसे भी पढ़ें (Read Also): Kairana news; द न्यू हाइट्स एकेडमी, कैराना में बाल दिवस धूमधाम से सम्पन्न
मझगवां बाजार स्थित प्राचीन बाके बिहारी मंदिर की लगभग 16 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी आशीष शर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी मझगवां को पत्र लिखकर मंदिर की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है।
शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि मझगवां तहसील में पदस्थ पटवारी रामनरेश पटेल के पुत्र रूपेश पटेल द्वारा मंदिर की लगभग 2 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जहां ट्रैक्टर एजेंसी सहित अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
इतना ही नहीं, शिकायत में यह भी कहा गया है कि मंदिर की आराजी से अवैध रास्ता बनाकर निजी उपयोग में लिया गया है। साथ ही मंदिर व शासकीय भूमि में स्थित शासकीय कुएं पर कब्जा कर उसके पानी को पैकेजिंग वाटर के रूप में बेचने का आरोप भी लगाया गया है, जिससे आमजन के लिए कुएं का उपयोग बाधित हो गया है।
आशीष शर्मा का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो पूरी मंदिर भूमि अतिक्रमणग्रस्त हो सकती है, जिससे श्रद्धालुओं और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कलेक्टर सतना से मांग की है कि बाके बिहारी मंदिर की सम्पूर्ण भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।

