शहडोल – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक दीवान के मार्गदर्शन में दमन एवं दीव में द्वितीय खेलो इंडिया बीच सेपकटकरा गेम्स हेतु शहडोल के क्षीरसागर में ट्रायल के आधार पर विभिन्न जिलों से चयनित 10 खिलाड़ियों को 4 जनवरी तक कोच आशीष मिश्र एवं सहायक कोच रामकिशोर चौरसिया द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक दीवान ने सेपकटकरा खेल के खिलाड़ियो से मुलाकात कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढ़ें (Read Also): पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बैठक कर बीएलओ ने मतदाताओं से लिए दावे और आपत्तियां
ब्लाक कोडिनेटर खेल एवं युवा कल्या विभाग श्री अजय कुमार सोंधिया ने जानकारी दी है कि 5 से 11 जनवरी 2026 तक दमन एवं दीव में द्वितीय खेलो इंडिया बीच सेपकटकरा गेम्स का आयोजन किया जाएगा। ओपन राष्ट्रीय सेपकटकरा स्पर्धा में मध्य प्रदेश ने टॉप 8 टीमों में स्थान प्राप्त किया गया है।

