अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता – जावेद अली
इसे भी पढ़ें (Read Also): नियद नेल्लानार क्षेत्र के ग्रामों में 8 से 12 दिसंबर तक समाधान शिविर आयोजित
पलेरा | सांदीपनि विद्यालय पलेरा की बरिष्ठ भृत्य श्रीमती फूला देवी सौर को विद्यालय परिवार नें सेवानिवृत्त होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी. इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा एक सादा समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फूला देवी सौर, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य राजेश गुप्ता, पुरूषोत्तम कटारे, संस्था प्राचार्य महेश रावत, कैलाश खरे नें श्रीमती फूला देवी के अर्दबार्षिक सेवा पूर्ण करने एवं अपने जीवन काल में प्रथम नियुक्ति से सेवानिवृत्ति तक की सम्पूर्ण सेवा एक ही विद्यालय में पूरी करने पर अनेक शुभकामनाएं दी.और आपके सरल स्वभाव और कार्यों की प्रसंशा की. विद्यालय परिवार की ओर से पुष्प हार, साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया और अनेकों उपहारों के साथ सभी नें फूला देवी को गाजे बाजे के साथ विदा किया और शेष जीवन परिजनों के बीच पारिवारिक दायित्व पूर्ण कर ईश्वर भक्ति में व्यतीत करने की सलाह दी।

