Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

पर्यटन सीजन को देखते हुवे जिला पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं सुरक्षा इंतजामात विभिन्न पॉइंट्स पर तैनात पुलिस जाब्ता को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ मे ड्यूटी करने के दिये गए निर्देश जिला पुलिस द्वारा पर्यटकों से ट्यूरिस्ट हैल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर पर्यटकों के गुम हुए बैग, पर्स व मोबाईल फोन की तलाश कर पर्यटकों को किए सुपुर्द पर्यटकों द्वारा जिला पुलिस का जताया आभार

जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।

जिला जैसलमेर एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है जहाँ पर वर्ष पर्यन्त हजारों देशी व विदेशी पर्यटक आते है भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को पुरी सुरक्षा मुहैया एवं उनको भयमुक्त वातावरण उपलब्द्ध करवाने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा ऑपरेशन वैलकम का आगाज किया गया था। जिला पुलिस द्वारा पर्यटको को जैसलमेर भ्रमण के दौरान आने वाले समस्याओं से अवगत करवाने तथा पर्यटकों की सुविधा के लिये ट्यूरिस्ट हैल्प डेस्क का गठन कर मोबाईल नम्बर 7240252526 जारी किए गए थे। कमाल खां सउनि प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को सूचना मिली कि एक कोरियाई पर्यटक जो कि जैसलमेर घूमने के लिए आए हुए थे जिला जैसलमेर भ्रमण के दौरान रेगिस्तान में जाते समय उसका फोन खो गया है। वगैरा सूचना पर पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा तलाश शुरू की गई।सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहर के निर्देशन में कमाल खां सउनि प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल मय जाब्ता द्वारा डीसीआरबी से समन्वय कर मोबाईल फोन की जानकारी प्राप्त कर तकनीकी सहायता से रेगिस्तान से पर्यटक का फोन ढूंढकर पर्यटक को सुपुर्द किया गया। पर्यटक द्वारा जिला पुलिस राजस्थान पुलिस और जैसलमेर पर्यटक पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।इसी प्रकार अभय कमाण्ड सेन्टर पर सूचना मिली कि दीनेश वैष्णव व उनकी पत्नी निशा वैष्णव भीलवाड़ा से जैसलमेर घूमने के लिए आए हुए थे जैसलमेर भ्रम्ण के दौरान इनका बेग टैक्सी मे रह गया था। वगैरा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कन्ट्रोल रूम प्रभारी स्तन सिंह सउनि के निर्देशन में अभय कमाण्ड सेन्टर पर तैनात गणपतराम कानि द्वारा सीसीटीवी कैमरों की सहायता से टैक्सी चालक तक संपर्क कर पर्यटकों को उनका गुम हुआ बैग वापस सुपुर्द किया। जिस पर पर्यटकों द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।इसी प्रकार अभय कमाण्ड सेन्टर पर सूचना मिली कि पर्यटक मुनावर शेख अहमदाबाद से अपने परिवार सहित घूमने आए हुए थे। उनकी पत्नी का पर्स जिसमें करीब दस हजार रूपये थे। जो गडीसर चौराहे पर गिर गया है अब हमारे पास एक पैसा भी नहीं है। वगैरा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कन्ट्रोल रूम प्रभारी रतन सिंह सउनि के निर्देशन में अभय कमांड के कैमरे देखे जाकर पड़ताल की तो पता चला कि एक व्यक्ति सड़क पर गिरा हुआ पर्स उठा रहा है। जिसे पहचान की तथा व्यक्ति को बुलाकर इनका पर्स वापस पर्यटकों को सुपुर्द किया। पर्यटकों द्वारा जिला पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text