बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत कतर्नियाघाट रेंज के वन क्षेत्र में बिछिया और आंबा के बीच जंगल में एक जनजातीय समुदाय के व्यक्ति को बंदूक के साथ वन विभाग की टीम ने धर दबोचा। कतर्नियाघाट रेंज के कोर एरिया में आज सुबह एक जनजाति समुदाय के शिव प्रसाद निवासी रमपुरवा, फकीरपुरी को कतर्नियाघाट वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ के नेतृत्व में वाचर संजय गौड़ व वाचर रामनाथ ने घेराबंदी कर धर दबोचा वन विभाग के अनुसार पकड़ा गया युवक संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध शिकार के उद्देश्य से बंदूक लेकर घूम रहा था इस दौरान टीम ने उसे घेराबंदी कर बिछिया आंबा मार्ग के पास पकड़ लिया वन्य जीव अधिनियम की धारा के तहत उसे न्यायालय में पेश किया गया है संयुक्त कार्रवाई में आरोपी युवक को जमीन पर गिरा कर काबू किया गया दूसरा साथी भागने के प्रयास में था परंतु वनकर्मियों ने उसके पैर रस्सी में बांधकर उसे काबू में किया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): आज़मगढ़ कला साहित्य एवं संस्कृति केंद्र तत्वावधान में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह

