Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

तेंदुए के हमले से साइकिल सवार युवक घायल

बहराइच। मिहींपुरवा कतर्नियाघाट रेंज के ग्रामीण क्षेत्रों में और उनके अगल बगल में लगातार तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार को साइकिल सवार युवक पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। जिसके चलते युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान युवक ने संघर्ष कर अपनी जान बचाई ग्रामीणों ने तत्काल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर उनका इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक वन दरोगा को फोन किया गया लेकिन वह मौके पर नहीं आए। उनके द्वारा लगातार यही कहा जा रहा था कि मामला रेंज का नहीं है। इसके बाद रेंजर कतर्निया को घटना की जानकारी दी गई जिस पर एक वाचर विनोद सिंह को मौके पर भेजा गया, ग्रामीणों के बारे में बताया पिछले 1 महीने के अंदर तेंदुआ आनंद नगर और संपतपुरवा ,जंगल गुलरिहा में लगातार हमले कर रहा है। लेकिन वन विभाग के द्वारा अभी तक पिंजरा नहीं लगाया जिसके चलते कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। 

कतर्नियाघाट रेंज के जंगल गुलरिहा ग्राम पंचायत के सम्पतपुरवा गांव निवासी छोटेलाल साइकिल से खेत गया था। वापस आते समय उस पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया इस दौरान वह साइकिल से गिर गया और तेंदुए से संघर्ष कर अपनी जान बचाई। इस दौरान उसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण आ गए , तब तक तेंदुआ भाग गया। तेंदुए के हमले में युवक के सिर ओर हाथ में जख्म आए हैं। घायल युवक को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया है। ग्रामीणों के द्वारा तेंदुए के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही है ।वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना देने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं। 

घायल युवक के छोटे भाई डब्लू ने बताया कि वह ईको विकास समिति का सदस्य है। इसके साथ-साथ बाघ मित्र भी है उनके द्वारा रेंज के वन दरोगा को तेंदुए के हमले की जानकारी दी गई। लेकिन वन दरोगा ने बताया कि उनकी रेंज का मामला नहीं है। इसके बाद वह मौके पर भी नहीं आए, घायल के द्वारा जब कतरनिया रेंजर से बात की गई इसके बाद मौके पर वाचर विनोद को भेजा गया।

Author Photo

रईस

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text