ग्राम प्रधान/पंचायत सहायक पंचायत सचिव का ओएसआर/विभागीय पोर्टल/एप्लीकेशन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
सूरज कुमार तिवारी
इसे भी पढ़ें (Read Also): राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत छात्रों को कराया गया एक्स्पोज़र विजिट तथा शैक्षिक भ्रमण
संवाददाता बहराइच
दिनांक 30 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार
बहराइच, संवाददाता। पंचायत राज विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत के स्वयं के आय विकसित करने के लिए ग्राम प्रधान /पंचायत सहायक एवं सचिव की दो दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार तेजवापुर में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान आए हुए प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर आशीष श्रीवास्तव ने आय के विभिन्न स्रोतों पर चर्चा करते हुए बताया की ग्राम पंचायत के विकास के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत आदि के द्वारा फंडिंग की जाती है फिर पंचायत को ओएसआर जनरेट करने की आवश्यकता क्यों है इसके बारे में बताया गया कि जब पंचायती स्वयं से आय को जनरेट करेगी तो पंचायतें आत्मनिर्भर बनेगी सशक्त बनेगी उनको पंचायत में कार्य करने का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा वह आसानी से पंचायत में जरुरत की चीज पूरी कर सकेंगे इसके अलावा पंचायती राज अधिनियम के 73 व संविधान संशोधन के अंतर्गत पंचायत को दिए गए अधिकार के बारे में अलग-अलग धाराओं की जानकारी दी गई मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार बाजपेई ने बताया कि सरकार इस समय परिवार की फैमिली आईडी बनाने के लिए जोर दे रही है फैमिली आईडी बन जाने से सरकार की कोई भी योजनाएं व्यक्ति की योग्यता एवं क्षमता के अनुसार लाभ पाने के लिए आसान हो जाएगा फैमिली आईडी बनाने के लिए राशन कार्ड धारकों एवं बिना राशन कार्ड धारकों का भी बनाया जाना है राशन कार्ड धारक में जो मुखिया होगा वह फैमिली आईडी का भी मुखिया बनेगा फैमिली आईडी 12 डिजिट का एक डिजिटल आईडी होगा जिसमें पूरे परिवार का डाटा शामिल होगा। इससे कोई भी फ्रॉड नहीं होगा डुप्लीकेसी पकड़ में आ जाएगी ग्राम पंचायत के खाली जमीनों पर नर्सरी की स्थापना करके तालाबों का पट्टा करके ,तालाब के किनारे सामुदायिक गतिविधियों के उपयोग करके, गौशाला से प्राप्त गोबर से जैविक खाद बनाकर ग्राम पंचायत में आधार सेवा केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराकर सीएससी की स्थापना कर एवं ग्राम पंचायत में दुकान बनाकर भी हम ग्राम पंचायत के स्वयं की आय अर्जित कर सकते है कर एवं गैर कर पंचायत में लेने से पहले लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी होगा एवं पंचायत के परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुसार पंचायत को कर एवं गैर कर लागू करना चाहिए कर लेने के समय होने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए भी ग्राम पंचायत के लोगों को जागरूक करना होगा वह पूरी तरह से जो भी सुविधा शुल्क लिया जाएगा। वह पूरी तरह से पारदर्शी रखना होगा सेवा शुल्क लेने के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवा देनी पड़ेगी इसके अलावा पंचायत भवनों पर संचालित सीएससी के माध्यम से भी पंचायत की आय बढ़ेगी। प्रशिक्षण की व्यवस्था इंटको कंपनी द्वारा किया गया। इस दौरान पंचायत सहायक सचिन वर्मा, रूद्र प्रताप त्रिपाठी,शिवम त्रिपाठी,शशांक त्रिपाठी, वैष्णवी जायसवाल,हिना, तहसीन,सपना शुक्ला,अनिल पांडेय समेत अन्य पंचायत सहायक मौजूद रहें।

