मरीज प्राची वर्मा पुत्री कौशलेंद्र वर्मा निवासी ऊँचगाव धौरहरा , राजबहादुर वर्मा पूर्व ब्लॉक प्रमुख नकहा की नातिन कल एडमिट हुई इलाज के दौरान मृत्यु, मरीज की सुबह 5 बजे बात हुई मामा से ,और कहा कि कल से कोई देखने नही आया है ,इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप,आखिर क्यों नही सुन रहे है बृजेश पाठक जी उपमुख्यमंत्री जो स्वास्थ मंत्री है
परिवार के लोगो शव जिला अस्पताल गेट पर रखकर मना रहे है शोक
इसे भी पढ़ें (Read Also): मतदान हेतु मतकर्मियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी लखीमपुर मेडिकल कॉलेज की महाभ्रष्ट प्राचार्या और c m o को बर्खास्त कर इन की गिरफ्तारी करा कर इनकी संपति की जांच करावो । इन के दलालों को जेल भेजो तभी स्थिति सुधरेगी ।

