Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

रोट्रैक्ट क्लब गोला छोटी काशी ने प्रोजेक्ट संजीवनी कांशीराम आवास कॉलोनी में किया मेडिकल कैंप का आयोजन

अतुल्य भारत चेतना

संवाददाता -मोहम्मद अशफाक

लखीमपुर खीरी।

गोला में रोट्रैक्ट क्लब गोला छोटी काशी व रोटरी क्लब गोला सेंट्रल के संयुक्त तत्वाधान एवं एवन डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत कांशीराम आवास कॉलोनी गोला गोकर्णनाथ में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन स्वास्थ्य सेवाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने,बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने और प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के लिए किया गया।।कार्यक्रम प्रभारी के रूप में संस्था अध्यक्ष पवन गुप्ता जी ने कार्य किया।

आज आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में वंचित वर्ग के व्यक्तियों की बीपी,शुगर,हीमोग्लोबिन,रक्त समूह आदि अन्य जांचे की गई और रिपोर्ट के आधार पर उन्हें इलाज के लिए उचित परामर्श दिया गया।

क्लब एडवाइजर त्रिनयन राजपूत जी ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा वंचित समुदाय के बीच सीमित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं।गरीब लोग मुफ्त जांच और उपचार कराने के लिए इन शिविरों में आते हैं।उचित स्वास्थ्य जांच कराना हर व्यक्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस पर विचार करते समय आयु,जीवनशैली,पारिवारिक पृष्ठभूमि और जोखिम जैसे कुछ महत्वपूर्ण कारकों को ध्यान में रखा जाता है।बीमारी के शुरुआती चरण में ही स्वास्थ्य जांच और परीक्षण कराने से बीमारी का तेजी से इलाज हो सकता है और इससे पहले कि बीमारी कोई गंभीर नुकसान पहुंचाए,जान बचाई जा सकती है।सही स्वास्थ्य जांच,स्क्रीनिंग और उपचार कराने से ही व्यक्ति लंबा और स्वस्थ जीवन जी सकता है।यहां तक कि सबसे बुनियादी जांच से भी अंतर्निहित बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। कैंप में सभी रोटरेक्टर और उनके परिवारजनों ने भी जांच करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया।

इस मौके पर संस्था सचिव आशीष गुप्ता,कोषाध्यक्ष गौरी शंकर यादव,पूर्व अध्यक्ष सुमित कुमार शाह,प्रशांत कुमार मिश्रा,पवन प्रजापति,सुजीत सिंह,रविप्रकाश तथा सहयोगी के रूप में एवन डायग्नोस्टिक सेंटर गोला के सुजीत ,शाहिद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text