रुपईडीहा (बहराइच)। आदर्श नगर पंचायत के पचपकड़ी वार्ड में कई घरों में अब तक शौचालय नहीं बने हैं, जिससे लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। जिले को ओडीएफ घोषित किए जाने के बावजूद जमीनी स्तर पर यह समस्या बनी हुई है। हाल में क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी के बाद खुले में शौच करना जोखिम भरा हो गया है । स्थिति को देखते हुए पचपकड़ी वार्ड के काँछी देवी पत्नी घूरे,प्रमोद पुत्र रंगीलाल,शिवकली पत्नी राम निवास,जगराम पुत्र राम लखन,समीदा पत्नी नसीम,इस्लामुन सबीनूर आदि वार्डवासियों ने स्थायी समाधान के लिए हर घर शौचालय निर्माण की मांग की है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक ने सुनी जनसमस्याएं

