बागेश्वर महाराज 5 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर।
“मिनी इंडिया” (छोटा भारत) दुर्ग-भिलाई वासियों को हनुमान चालीसा की चौपाइयों पर हनुमंत कथा सुना रहे
इसे भी पढ़ें (Read Also): वनमंडल में बोगस भुगतान स्टापडेम निर्माण मे भ्रष्टाचार जांच के नाम पर लीपापोती
रायपुर, बागेश्वर बाबा श्री धीरेन्द्र शास्त्री शुक्रवार को 5 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे। इस दौरान उनके स्वागत करने वालों में पूर्व लोकसभा व राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा सरोज पांडेय, केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी सहित हजारों भक्त शामिल थे।
5 दिवसीय कथा में एक दिन दिव्य दरबार लगायेंगे।
जिन लोगों ने सनातन धर्म छोड़कर अन्य पंथ में धर्म परिवर्तन कर लिया था, हो सकता है कि 5 दिवसीय कथा के मध्य किसी भी दिन उन्हें पुनः सनातन धर्म में घर वापसी कराई जाए।
पत्रकारों से बात करते हुए महाराज जी ने उनके सवालों का बारी-बारी से जवाब दिया, जिसमें कहा कि
भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं देखनी है ,तो यही सही समय है: अगर आज हिंदू एक और एकजुट नहीं हुए तो भारत और छत्तीसगढ़ के चौराहों पर भी वैसा ही देखा जाएगा, जैसा बांग्लादेश में हुआ।
वहीं कांकेर मामले के सवाल पर बोले कि कांकेर मामले को लेकर कई हिंदू संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद किया था, जिस पर महाराज जी ने कहा कि कांकेर में जो हुआ, वह अच्छा नहीं हुआ। हिंदुओं ने एकता दिखाई, उसके लिए समस्त हिंदुओं को धन्यवाद और साधुवाद।
पूरे छत्तीसगढ़ में शांति, उन्नति हो, भारत विश्व गुरु हो और जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं हो जाएगा, हम यात्राएं करते रहेंगे।
संवाददाता – विरेन्द्र वर्मा (सोनू)

