निकटवर्ती ग्राम पंचायत लाडपुरा के रावत खेड़ा चोपड़ा की ढाणी के मंजू देवी धर्म पत्नी नेमा राम चोपड़ा वार्ड पंच का अभी कुछ दिनों पहले ब्रेन हेमरेज होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया मंजू देवी का एक बीमा मुख्य बीमा सलाहकार विरेन्द्र सिंह शेखावत के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम से एक पालिसी ले रखी थी जिसकी मात्र दो किस्त किस्त जमा करवाई ओर मंजू देवी का आकस्मिक निधन हो गया इस पर अभिकर्ता शेखावत ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए नामिनी को इसका क्लेम तीन लाख चोरानवे हजार रुपए दिलवाये इस पर परिवार जन व समस्त चोपड़ा की ढाणी के वासियों ने शेखावत का आभार जताया
इसे भी पढ़ें (Read Also): आंँखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
अभिकर्ता शेखावत अपने थांवला के आस पास क्षेत्र में सक्रिय व ईमानदार निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और हर पल अपने ग्राहकों के सुख दुख में हमेशा साथ रहते हैं इनके आज तक के कार्यकाल बीस वर्ष में एक भी डेथ क्लेम बकाया नहीं है
इसके साथ साथ यूको बैंक की सेवा भी देते हैं

