Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जाम से निजात दिलाने सड़क पर उतरे मेयर विकास शर्मा, ट्रांजिट कैंप मोड़ का कट तत्काल बंद

रुद्रपुर – किच्छा बाईपास, काशीपुर बाईपास और हाईवे पर लगने वाले लगातार जाम से शहरवासियों को राहत दिलाने के लिए मेयर विकास शर्मा खुद सड़क पर उतरे। उन्होंने नगर निगम, पुलिस, यातायात पुलिस और सीपीयू के अधिकारियों के साथ शहर का निरीक्षण कर जाम के प्रमुख कारणों को चिन्हित किया और ट्रांजिट कैंप रोड मोड़ पर बने कट को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया।

शहर में झील के पास ट्रांजिट कैंप मोड़, काशीपुर बाईपास, डीडी चौक और इंदिरा चौक पर जाम की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही थी। इसी को देखते हुए बुधवार शाम मेयर विकास शर्मा ने नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे और सीओ प्रशांत कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर जाम के कारणों का गहन सर्वे किया।

निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि किच्छा बाईपास रोड पर ट्रांजिट कैंप मोड़ का कट यातायात अवरोध का सबसे बड़ा कारण बन रहा था। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर ही बैरिकेडिंग लगाकर कट को बंद करा दिया गया। इसके साथ ही शॉपर स्ट्रीट मॉल के पास बने छोटे कट को भी बंद करने का निर्णय लिया गया।

सर्वे के दौरान शहर के अन्य जामग्रस्त स्पॉट्स को भी चिन्हित किया गया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इससे पूर्व मेयर ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा से भी विस्तार से वार्ता की।

मेयर विकास शर्मा ने बताया कि खेड़ा मुख्य मार्ग पर भी शीघ्र ही नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि काशीपुर बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण में अभी समय लग सकता है, लेकिन फिलहाल वहां से अतिक्रमण हटाने का अभियान जल्द शुरू किया जाएगा, ताकि आम जनता को जाम से राहत मिल सके।

इसके अलावा काशीपुर बाईपास रोड पर इंदिरा कॉलोनी मोड़ के कट को भी अस्थायी रूप से बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है। मेयर ने जानकारी दी कि हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य अब गति पकड़ रहा है। बिजली के पोल हटाने और वन विभाग से पेड़ों की कटान की अनुमति न मिलने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा था, लेकिन अब सभी आवश्यक अनुमतियां मिल चुकी हैं, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आएगी।

मेयर ने कहा कि नगर निगम, पुलिस और यातायात विभाग के समन्वय से शहर की यातायात व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से दुरुस्त किया जाएगा और जाम की समस्या से शहरवासियों को स्थायी राहत दिलाने के प्रयास जारी रहेंगे।

Author Photo

उपेन्द्र सिंह

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text