खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर खटीमा क्षेत्र के विद्यालयों को सीएसआर फंड के अंतर्गत खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना है।
खेल सामग्री का वितरण हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय खटीमा, गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज चकरपुर, राजकीय इंटर कॉलेज बंडिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खटीमा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुटरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पचोरिया, टेकचंद बंसल शिशु मंदिर चकरपुर, शहीद हरिकिशन इंटर कॉलेज अशोक फॉर्म, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेला घाट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय थारू पट्टी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंडिया में किया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): गायघाट में नौ दिवसीय शिव पुराण भागवत कथा संपन्न
गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज चकरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान कुटरी दीपा देवी, प्रधानाचार्य पंचदेव सिंह सहित मोहन जोशी, दीवान रावत, सूरज कुमार, रविंद्र बंसल, बबीता कुमारी, पुष्पा देवी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को खेलों के बेहतर संसाधन मिलेंगे और वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

