Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बैडरी, पाली, आलमपुरा और मुर्राहा बाबा बिजली सरचार्ज समाधान कैंप लगाया गया

अतुल्य भारत चेतना (मुहम्मद ख्वाजा)

टीकमगढ़/पलेरा (मध्य प्रदेश)। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लगे सरचार्ज में छूट देने शासन ने समाधान योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सरचार्ज की राशि को छोड़कर बिल को चाहे तो एकमुश्त या फिर 6 किश्तों में भी जमा करा सकता है। इतना ही नहीं जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थाई रूप से विच्छेदित हैं उनहें भी इसका लाभ मिलेगा। शासन द्वारा 1 नवंबर से प्रारंभ की गई योजना में 300 से अधिक उपभोक्ताओं ने बिना सरचार्ज के बिल जमा कराए हैं। खास बात तो यह है कि योजना के तहत केवल घरेलू उपभोक्ता ही नहीं बल्कि कॉर्मारशियल, औद्योगिक, एलटी व एचटी उपभोक्ताओं को भी शामिल किया गया है। इस संबंध में विद्युत वितरण केंद्र पलेरा के सहायक अभियंता लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा जी ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज से निजात दिलाने शासन की समाधान योजना में शामिल होने के लिए उपभोक्ता को केवल कंपनी के पोर्टल में जाकर समाधान योजना में अपना आईवीआरएस नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कराना है। इसके तहत पात्र व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन होने के बाद उपभोक्ता ऑनलाइन या फिर किसी भी गेटवे के माध्यम से बिल जमा करा सकता है। इस योजना के तहत तीन माह से अधिक का भी बिल हो तब भी उसमें चाहे जितनी भी राशि का सरचार्ज क्यों न हो माफ किया जा रहा है।योजना के अंतर्गत आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को विद्युत वितरण केंद्र पलेरा के अंतर्गत ग्राम बैडरी, पाली, आलमपुरा और मुर्राहा बाबा में समाधान योजन के कैंप का आयोजन सहायक अभियंता जी के निर्देशन में आयोजित किए गए। जहां सहायक अभियंता जी ने स्वयं जाकर उपभोक्ताओं को समाधान योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी और सभी को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया ! कैंप के माध्यम से 37 उपभोक्ताओं के लगभग 1.81 लाख रुपए के बिल समाधान योजना अंतर्गत जमा कराए गए ।

Author Photo

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text