Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सीकर में अंतर्राज्यीय एटीएम कटिंग गैंग का भंडाफोड़, जयपुर रोड SBI एटीएम लूट का खुलासा

सीकर | उद्योग नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय एटीएम कटिंग गैंग का पर्दाफाश किया है। जयपुर रोड स्थित SBI एटीएम को काटकर की गई 32 लाख 69 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने गैंग के सक्रिय सदस्य साकिर मेवाती को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से लंबे समय से लंबित मामले का खुलासा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली। पूरे ऑपरेशन का सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने किया। वहीं उद्योग नगर थानाधिकारी राजेश कुमार बुडानिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी साकिर मेवाती अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय एटीएम कटिंग गैंग से जुड़ा हुआ है और इससे पहले भी कई वारदातों में उसकी संलिप्तता की आशंका है। जयपुर रोड स्थित SBI एटीएम में की गई इस बड़ी लूट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों, उनके नेटवर्क और लूट की राशि के इस्तेमाल को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे होने की संभावना है और जल्द ही इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस कार्रवाई को सीकर पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Author Photo

शुभम शर्मा

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text