ड्रीम इलेवन’ पर विनिंग टीम देने का झांसा दे करते थे ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें (Read Also): धमकियों के दर से बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर 9783029649
डीग – डीग जिले के कामां कस्बे में कैथवाड़ा पुलिस ने ‘ऑपरेशन एंटी वायरस’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, 7 फर्जी सिम कार्ड और एक बाइक बरामद की गई है। ये ठग सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
ठग फेसबुक और वॉट्सऐप पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से चैट करते थे। वे खुद को परिचित बताकर पैसे लौटाने के नाम पर ठगी करते थे। इसके अलावा, वे ‘ड्रीम इलेवन’ पर विनिंग टीम देने का झांसा देकर भी लोगों को फंसाते थे और ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
इन साइबर ठगों ने अब तक देश के कई राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।
कैथवाड़ा पुलिस अब पकड़े गए ठगों की संपत्ति के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। यदि यह संपत्ति साइबर ठगी की रकम से अर्जित की गई है, तो नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी साइबर ठगों से गहनता से पूछताछ कर रही है कि वे फर्जी सिम कार्ड कहां से लाते थे और बैंक खातों से पैसे कैसे निकालते थे। पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है। एसपी ओमप्रकाश मीणा के निर्देशन में साइबर ठगों को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ अभियान जारी है, जिसके तहत डीग जिले की पुलिस साइबर ठगी के हॉटस्पॉट गांवों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है।

