अतुल्य भारत चेतना,
टीकमगढ़-मध्य प्रदेश
रिपोर्टर: शहजाद वेग
इसे भी पढ़ें (Read Also): Kairana news; सीएचसी कैराना पर मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, 865 मरीजों को मिली चिकित्सा सेवाएं
पलेरा। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव हनौता में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। खेलों से व्यक्तित्व निखरता है और प्रतिभा आगे आती है। प्रतियोगिता में जीत का महत्व तो है, लेकिन हार से बेहतर सीख मिलती है। खेल से पदक प्राप्त होता और करियर भी बनता है। यादव ने कहा कि गांव में इस प्रकार के प्रतियोगिता का होना अच्छी बात है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अगर अवसर मिले तो वह देश की टीम में पहुंचकर विदेशों में नाम रोशन कर सकते हैं। जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव ने कहा कि आज के समय में खेलों का महत्त्व काफी बढ़ गया है। युवा अब इस क्षेत्र में जाकर अपना करियर बना रहे हैं। देश के लिए युवा खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया में अपना और देश का नाम रोशन किया है। आने वाले समय में हमारे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी अच्छी संख्या में मेडल जीतेंगे। इस अवसर मुख्य अतिथि रामकुमार यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी, कल्लू पंडा जी सरपंच , हर्देश कुशवाहा जी जिला पंचायत सदस्य, दरबारी लाल कुशवाहा जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, डॉक्टर सुरेश कुमार चढ़ार जी जिला सचिव सपा , सुरेंद राजा जी आदि मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कमेटी के अध्यक्ष राजुल कुशवाहा, उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाहा, रुपेश कुशवाहा,कमलापत कुशवाहा, फूल सिंह कुशवाहा, प्रवेश दुबे, अंकित दुबे, सुनील मिश्रा, मूलचंद आदि अनेक कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

